होमफोटोइकोनॉमीCrude Oil Price : 8 फीसदी गिरने के बाद क्रूड की कीमतों में रिकवरी, जानिए आज के दाम

Crude Oil Price : 8 फीसदी गिरने के बाद क्रूड की कीमतों में रिकवरी, जानिए आज के दाम

Crude Oil Price : 8 फीसदी गिरने के बाद क्रूड की कीमतों में रिकवरी, जानिए आज के दाम
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMFeb 6, 2023 8:44:13 AM IST (Updated)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

Crude Oil Price: तीन हफ्ते के निचले स्तर पर आने के बाद शुरुआती कारोबार में क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी देखी गई.पिछले हफ्ते तक तेल की कीमतों में करीब 8 फीसदी की गिरावट देखी गई थी.

इकोनॉमी
Image-count-SVG1 / 4
(Image: )

तीन हफ्ते के निचले स्तर पर आने के बाद शुरुआती कारोबार में क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी देखी गई. पिछले हफ्ते तक तेल की कीमतों में करीब 8 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. ब्रेंट क्रूड आज 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 80.10 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था जबकि WTI क्रूड 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 73.49 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था.

इकोनॉमी
Image-count-SVG2 / 4
(Image: )

पिछले शुक्रवार मजबूत अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों के बाद WTI और ब्रेंट 3% फिसल गया, चिंता जताई गई कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में वृद्धि जारी रखेगा, जिससे डॉलर को बढ़ावा मिला. जबकि मंदी की आशंका पिछले सप्ताह बाजार पर हावी रही, रविवार को अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) के कार्यकारी निदेशक फतह बिरोल ने कहा कि चीन की रिकवरी तेल की कीमतों में तेजी का कारण बनी हुई है.

इकोनॉमी
Image-count-SVG3 / 4
(Image: )

IEA को उम्मीद है कि इस साल ग्लोबल ऑयल डिमांड में आधी वृद्धि चीन से होगी, बिरोल ने कहा कि जेट ईंधन की मांग बढ़ रही है.

इकोनॉमी
Image-count-SVG4 / 4
(Image: )

रिकवरी कितनी मजबूत है, इस पर निर्भर करते हुए पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और सहयोगी, ओपेक+ को 2023 तक प्रति दिन 2 मिलियन बैरल प्रति दिन उत्पादन में कटौती करने के अपने निर्णय का रिव्यू करना पड़ सकता है.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng