SUMMARY
सरकार ने आम लोगों के लिए ई-रुपये की शुरुआत कर दी है. ये ई रुपया एक डिजिटल टोकन है. रुपये की तरह डिजिटल टोकन को भी कानूनी दर्जा मिलेगा. आइए जानते हैं कि इस डिजिटल रुपये की मदद से आप क्या क्या कर पाएंगे?
सरकार ने आम लोगों के लिए ई-रुपये की शुरुआत कर दी है. ये ई रुपया एक डिजिटल टोकन है. रुपये की तरह डिजिटल टोकन को भी कानूनी दर्जा मिलेगा. आइए जानते हैं कि इस डिजिटल रुपये की मदद से आप क्या क्या कर पाएंगे?
सरकार ने जितने डिनॉमिनेशन के सिक्के और रुपए हैं, उसी में डिजिटल टोकन भी मिलेगा.
बैंक इन ई-रुपये को जारी कर सकेंगे. डिजिटल वॉलेट के जरिये ई-रुपया का लेनदेन हो सकेगा.
मोबाइल फोन पर होगा खास डिजिटल वॉलेट, जिसकी मदद से ये ट्रांजेक्शन हो सकेगा.
ई-रुपया का लेनदेन कोई शख्स आपस में एक दूसरे के बीच कर सकता है. ई-रुपया का लेनदेन ग्राहक और दुकानदारों के बीच हो सकता है.
मर्चेंट के पास QR कोड होगा, जिससे ई-रुपया स्वीकार करेगा. ई-रुपया पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा.