SUMMARY
GST council 48th meeting latest news update : जीएसटी कौंसिल की बैठक शुरू हो गई है. इंश्योरेंश पॉलिसी में नो क्लेम बोनस पर जीएसटी से राहत समेत कई आईटम्स पर क्लैफिकेशन जारी हो सकते हैं.
ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और हॉर्स रेसिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने को लेकर होगी जीएसटी कौंसिल की बैठक में चर्चा, इस मुद्दे पर गठित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. हालांकि, GoM (ग्रुप ऑफ मिनिस्टिर्स) में कोई आम राय नहीं बन सकी. शनिवार को होने वाली जीएसटी कौंसिल की बैठक में इसके अलावा कई और एजेंडे पर फैसला हो सकता है. इसमें इंश्योरेंश पॉलिसी में नो क्लेम बोनस पर जीएसटी से राहत समेत कई आइटम्स पर क्लैफिकेशन जारी हो सकते हैं.
ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनों और हॉर्स रेसिंग पर 28% जीएसटी लगाने पर चर्चा हो सकता है. GoM ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है लेकिन 28% जीएसटी पर आम राय नहीं बनी है.
इंश्योरेंश में नो क्लेम बोनस के सिर्फ प्रीमीयम पर जीएसटी लगाने का प्रस्ताव है.
SUVs पर 22% Compensation Cess, बशर्ते 170mm का ग्राउंड क्लियरेंस हो सकता है.
फ्रूट जूस या पल्प में CO2 Preservative/Additive शामिल हो तो 28% जीएसटी हो सकता है.
पेट्रोल में इथेनॉल ब्लेंडिंग पर प्राइवेट रिफाइनरीज़ को 5% जीएसटी चुकाना होगा. रीजनल कनेक्टिवटी वाले एयरलाईंस पर VGF सब्सिडी पर जीएसटी नहीं लगेगा
RuPay डेबिट कार्ड, BHIM-UPI लेनदेन पर सरकारी इंसेंटिव टैक्स फ्री रहेगा. क्रिप्टोकरेंसी पर जीएसटी लगाने का मुद्दा कौंसिल से फिर टल सकता है.