SUMMARY
GST council 49th meeting decission : GST काउंसिल की बैठक खत्म हो गई. उससे जुड़े फैसलों की जानकारी भी सामने आई है.
तमिलनाडु के वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी काउंसिल की बैठक खत्म हो गई है. राज्यों ने 2021-22 के जीएसटी मुआवजे की गलत केल्युलेशन का मुद्दा उठाया.तमिलनाडु के वित्त मंत्री ने बताया कि हमारे राज्य को करीब 4233 और मिलने हैं.
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग रिपोर्ट पर जीओएम एजेंडे में नहीं था. इसके अलावा 13 राज्यों ने स्टेट ट्रिब्यूनल पर अपने विचार रखें.
पेंसिल, शार्पनर पर टैक्स घटा दिया गया है. जीएसटी काउंसिल की फिटमेंट कमेटी की ओर से आए सुझाव जीएसटी दर को 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी करने को काउंसिल ने मान लिया है.
इसका मतलब साफ है कि अब पेंसिल, शार्पनर सस्ता हो जाएगा.