SUMMARY
GST council 49th meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी की बैठक के बाद फैसलों की जानकारी दी.
वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में राब यानी लिक्विड गुड़ को लेकर बड़ा फैसला हुआ है.
जब गन्ने से रस को निकालकर उसे पकाया जाता है. तब वह दानेदार होने लगता है तो उसे राब कहते है. उसमें से कुछ भाग रख लेते हैं, जो शर्बत और अन्य पकवान बनाने में काम आता है.
अब टैक्स हुआ जीरो- वित्त मंत्री ने बताया कि राब पर जीएसटी जीरो कर दिया है.
अभी 18 फीसदी जीएसटी लगता है. इसे घटाकर जीरो कर दिया गया है. अगर ये पैकेट में बिकेगा तब उस पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा.