SUMMARY
GST HSN Code new rules in hindi: HSN यानी Harmonised System of Nomenclature को लेकर सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है. E-Invoing पोर्टल अगले कुछ हफ्तों में 4 डिजिट वाले HSN कोड ब्लॉक हो जाएगा.
5 करोड़ रुपये से ज्यादा टर्नओवर वाले GST कारोबारियों के लिए अहम खबर आई है. E Invoice जेनेरेट करने के लिए अब 6 डिजिट वाले HSN कोड का इस्तेमाल करना होगा. क्योंकि 4 डिजिट वाले HSN कोड को पोर्टल जल्द ही ब्लॉक कर सकता है. जिसके बाद B2B E-invoice जेनेरेट करना मुश्किल होगा.
अगर आपका बिजनेस सालाना 5 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वालों पर ही ये नियम लागू होगा. E-Invoice जेनेरेट करने के लिए पोर्टल पर सिर्फ 6 डिजिट वाले HSN कोड का इस्तेमाल जरूरी हो गया है.
E-Invoing पोर्टल अगले कुछ हफ्तों में 4 डिजिट वाले HSN कोड को ब्लॉक करने वाला है. जी हां, बिना 6 डिजिट वाले HSN कोड को फीड किए बिना B2B कारोबार के लिए E Invoice जेनेरेट नहीं होगा.
B2B गुड्स और सर्विसेस की Supply के लिए कारोबारी को E-Invoice जेनेरेट करना पड़ता है.GST सिस्टम को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए सरकार ने फैसला लिया है.
GST विभाग सभी प्रॉडक्ट और सर्विसेस के लिए 6 डिजिट वाला HSN कोड पहले ही जारी कर चुका है