SUMMARY
IMF GDP growth forecast- आईएमएफ यानी इंटरनेशनल मोनेटरी फंड ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं का जीडीपी ग्रोथ अनुमान घटा दिया है. इनसब के बावजूद भारत अभी भी दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से ग्रोथ करने वाला देश बना हुआ है.
आर्थिक ग्रोथ में इस साल और अगले दुनिया में सबसे आगे हिंदुस्तानी रहने वाले है.
IMF ने भारत की जीडीपी के लिए इस साल 6.8 फीसदी ग्रोथ का अनुमान लगया है.
वहीं, अगले साल यानी 2023 के लिए 6.1 फीसदी जीडीपी ग्रोथ का अनुमान तय किया है.
साल 2023 के लिए दुनिया का GDP अनुमान 3.2% से घटाकर 2.7% किया
IMF ने चीन का GDP ग्रोथ अनुमान- 3.2 फीसदी से बढ़ाकर 4.4 फीसदी किया