SUMMARY
India-UK trade agreemen : यूके के साथ फ्री ट्रे़ड एग्रीमेंट को लेकर दिल्ली में बैठक हो रही है. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की ब्रिटेन की ट्रेड सेक्रेटरी के साथ एग्रीमेंट की शर्तों पर बातचीत कर रहे हैं. आइए जानें क्या होगा सस्ता?
यूके की ट्रेड सेक्रेटरी केमी बाडेनोच और पीयूष गोयल के बीच बैठक जारी है. दोनों देशों के अधिकारियों की भी आपस में बैठक है. फ्री ट्रेड एग्रीमेंट में दोनों देश कस्टम ड्यूटी किस्तों में हटाते हैं.
आपको बता दें कि फ्री ट्रेड एग्रीमेंट 2 या फिर इससे ज्यादा देशों के बीच प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के आयात और निर्यात में रुकावटों को कम करने के लिए समझौता है. इस एग्रीमेंट से बिजनेस करने वाले दोनों देशों को फायदा होता है.
कस्टम ड्यूटी हटने से भारत की टेक्सटाइल, लेदर, ज्वैलरी एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिला है. पैसेंजर व्हीकल के मुद्दे पर भी बातचीत हो रही है.
स्कॉच व्हीस्की जैसे UK के अल्कोहल पर इंपोर्ट ड्यूटी पर भी चर्चा हो सकती है. Jaguar Land Rover जैसी UK की कार का इंपोर्ट आसान होगा.
डायमंड, गोल्ड, सिल्वर, पेट्रोलियम पर भी इंपोर्ट ड्यूटी कम हो सकती है. भारत से गारमेंट, फुटवियर, का एक्सपोर्ट बढ़ेगा.
UK में पढ़ाई करना और नौकरी पाना आसान होगा. अभी भारत से UK 10.5 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट होता है. UK से भारत में 7 बिलियन डॉलर का इंपोर्ट होता है