SUMMARY
RBI mpc meeting Decision December 2022-RBI ने ब्याज दरें बढ़ा दी है. इसके अलावा कई और फैसले लिए है. आइए जानते हैं इनके बारे में...
(1) अब आपकी ईएमआई और बढ़ने वाली है. रेपो रेट 0.35% बढ़ाकर 6.25% किया है. रेपो रेट 5.90% से बढ़कर 6.25% हो गया है. MSF रेट 6.15% से बढ़ाकर 6.50% किया है.
आज के बढ़ोतरी के बाद 20 साल के लिए 50 लाख के होम लोन के लिए ब्याज दरे 8.55% से बढ़कर 8.90% पर पहुंच गई है. इसका मतलब है कि पहले की तुलना में अब आपको 1,115 रुपए ज्यादा EMI देनी होगी. 12 महीने की EMI में करीब 13,380 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.
ऑटो लोन की बात करें तो 3 साल के लिए 5 लाख के ऑटो लोन पर ब्याज दरें 8.4% से बढ़कर 8.75% पर पहुंच गई है. ब्याज दरों में इस बढ़ोतरी के बाद हर महीने की EMI 81 रुपए बढ़ जाएगी. इसका मतलब है कि 12 महीने के EMI में कुल 972 रुपए की बढ़ोतरी होगी.
शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी शुरू की है. बैंकिंग सिस्टम में कई बार जरूरत से ज्यादा लिक्विडिटी हो जाती है. इससे कई तरह की प्रॉब्लम होती है. बैंकिंग सिस्टम में जरूरत से ज्यादा लिक्विडिटी को कम करने के लिए एसडीएफ शुरू की गई है. इस फैसिलिटी के तहत बैंकों को अपना अतिरिक्त फंड आरबीआई के पास डिपॉजिट करने के लिए कोलैटरल की जरूरत नहीं पड़ेगी.कोरोना की महामारी की मार इकोनॉमी पर पड़ी थी. आरबीआई ने इकोनॉमी को सहारा देने के लिए लिक्विडिटी बढ़ाने वाले कई उपाय किए थे. इससे बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी बहुत बढ़ गई है. इंडस्ट्री और बिजनेस की लोन की मांग कमजोर बनी हुई है. इससे बैंकों के पास काफी पैसा पड़ा हुआ है.
यह कॉन्सेप्ट 9 मई 2011 को लागू हुआ. इसमें सभी शेड्यूल कमर्शल बैंक एक रात के लिए अपने कुल डिपॉजिट का 1 फीसदी तक लोन ले सकते हैं. बैंकों को यह सुविधा शनिवार को छोड़कर सभी वर्किंग डे में मिलती है. इंटरेस्ट रेट रेपो से 1 फीसदी ऊपर होता है. रेपो वह रेट है, जिस पर बैंक आरबीआई से शॉर्ट टर्म लोन ले सकते हैं.
महंगाई का अनुमान
Q3 में रिटेल महंगाई दर अनुमान 6.6%
Q4 में रिटेल महंगाई दर अनुमान 5.9%
Q1FY24 में रिटेल महंगाई दर अनुमान 5%
Q2FY24 में रिटेल महंगाई दर अनुमान 5.4%
जीडीपी ग्रोथ का अनुमान-
Q3 में GDP ग्रोथ 4.4% रहने का अनुमान
Q4 में GDP ग्रोथ 4.2% रहने का अनुमान
Q1FY24 में GDP ग्रोथ 7.1% रहने का अनुमान
Q2FY24 में GDP ग्रोथ 5.9% रहने का अनुमान
देश के सभी मनी मार्केट 9 बजे से 5 बजे तक कामकाज करेंगे