SUMMARY
RBI Decission Today : RBI ने एक बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. आज रेपो रेट में 0.25% की बढ़ोतरी के बाद ये आंकड़ा 6.50% पर पहुंच चुका है. MSF रेट को भी 6.5% से बढ़ाकर 6.75% कर दिया गया है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई पर लगा लगाने के लिए एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने MPC के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 6 में से 4 सदस्यों रेपो रेट बढ़ाने के पक्ष में रहे. RBI की ओर से रेपो रेट में 0.25% की बढ़ोतरी के बाद अब ये 6.50% पर पहुंच गया है. MSF रेट और बैंकिंग रेट भी बढ़कर 6.75% पर पहुंच गया है. इसके साथ ही अप्रैल 2022 से अब तक रेपो रेट में कुल 2.50% की बढ़ोतरी हो चुकी है.
महंगाई पर जानकारी देते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि कारोबारी साल 2024 में भी महंगाई 4% के ऊपर रह सकती है. RBI ने महंगाई दर का लक्ष्य 4% पर रखा है. कारोबारी साल 2023 के लिए महंगाई दर 6.5% रहने का अनुमान है. शक्तिकांत दास ने यह भी कहा कि FY23 में महंगाई अनुमान से कम भी रह सकती है. RBI इस पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है.
RBI ने कारोबारी साल 2024 के लिए GDP ग्रोथ रेट 5.4% पर रहने का अनुमान जताया है. पहली तिमाही में यह 7.8% होगी, दूसरी तिमाही में 6.2%, तीसरी तिमाही में 6% और चौथी तिमाही में 5.8% पर रहने का अनुमान लगाया है.
बजट में हुए ऐलानों पर शक्तिकांत दास ने कहा कि बजट से निवेश की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. शहरी क्षेत्रों में खपत बढ़ने का अनुमान है. भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती बरकरार है. उन्होंने कहा कि बैंकिंग सिस्टम में पर्याप्त लिक्विडिटी है. महंगाई की वजह से पूरी दुनिया में माहौल बदला है. दास ने कहा कि पिछले 3 सालों से दुनिया भर में अनिश्चिता बढ़ी है. वैश्विक आर्थिक स्थिति काफी सुधरी है लेकिन महंगाई ज्यादा है.
शक्तिकांत दास ने कहा कि G-Secs और बॉरोईंग का प्रस्ताव लाया जाएगा. बॉन्ड मार्केट के समय को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक के लिए कर दिया है. सर्विस एक्सपोर्ट में 25% की बढ़त देखने को मिली है. RBI ने लोन पर पीनल चार्जेज को लेकर नई गाइडलाइंस जारी किया है. ग्रीन डिपॉजिट्स की मंजूरी पर RBI नई गाइडलाइंस लाएगा.