SUMMARY
बीते कई सालों से बजट भाषण के साथ साथ वित्त मंत्री की साड़ी भी चर्चा का केंद्र बनती हैं. इस साल भी जो साड़ी वित्त मंत्री ने पहनी थी, वो बेहद खास थी. वो कर्नाटक से ताल्लुक रखती है. आइए जानते हैं इस साड़ी से जुड़ी कहानी के बारे में.
जो साड़ी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहनी थी, वो उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने गिफ्ट किया था.
इस साड़ी का ताल्लुक कर्नाटक के धारवाड़ से है. ये साड़ी पर नवलगुंड कसूती (नवलगुंड की कढ़ाई) है.
ये साड़ी हाथ से बुनी हुई इल्कल रेशम की साड़ी है, जो नवलगुंडा की कढ़ाई से सजी हुई है. इसे धारवाड़ के आरती क्राफ्ट से खरीदा गया था.
बीते साल दिसंबर में निर्मला को 7 प्लेन इल्कल सिल्क साड़ियां भेजी गईं थीं. इनमें से निर्मला सीतारमण ने 2 को चुना था.
इन दोनों साड़ी में से एक लाल मरून रंग की है और दूसरी साड़ी नीले रंग की थी.
इन दो साड़ियों को चुनने के बाद, आरती क्राफ्ट द्वारा इन पर कढ़ाई करवाई गई थी.