SUMMARY
Windfall tax latest news update-सरकार ने विंडफॉल गेन टैक्स में भारी कटौती कर दी है. वहीं, घरेलू क्रूड एक्सपोर्ट ड्यूटी घटाकर 4900/टन कर दी है.
हर 15 दिन में रिवाइज किए जान वाले विंडफॉल टैक्स में बड़ी कटौती का ऐलान किया गया है. सरकार ने विंडफॉल गेन टैक्स में भारी कटौती कर दी है. वहीं, घरेलू क्रूड एक्सपोर्ट ड्यूटी घटाकर 4900/टन कर दी है
डीजल एक्सपोर्ट पर एडिशनल ड्यूटी में भी कटौती की है. डीजल एक्सपोर्ट एडिशनल ड्यूटी घटाकर 6.50 रुपये प्रति लीटर कर दी है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार हर 15 दिन पर विंडफॉल टैक्स का रिव्यू करती है.
विंडफॉल टैक्स एक तरह का ऐसा टैक्स है जो उत्पादक पर एक तय सीमा से अधिक मुनाफे पर लगाया जाता है. फ्यूल एक्सपोर्ट पर ये टैक्स रिफाइनिंग कंपनियों के विदेशी शिपमेंट से मिलने वाले मार्जिन को देखते हुए लगाया जाता है.
आमतौर पर ये रिफाइनिंग कंपनियों के खर्च और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के भाव का अंतर होता है. केंद्र सरकार ने 1 जुलाई को पहली बार विंडफॉल टैक्स लगाया था.
फिलहाल ऐसे कई देश हैं जो एनर्जी कंपनियों को होने वाली मोटी कमाई पर टैक्स वसूलते हैं.