SUMMARY
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से महाराष्ट्र और गोवा दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने आज नागपुर में समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन कर दिया है. ये एक्सप्रेसवे नागुपर से मुंबई को कनेक्ट करेगा.
इस प्रोजेक्ट के जरिए केंद्र सरकार के देशभर में इंफ्रा कनेक्टिविटी को जोड़ने की दिशा में अहम माना जा रहा है. ये पीएम गति शक्ति मिशन का हिस्सा है.
नागपुर-मुंबई सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेसवे यानी समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन पीएम मोदी ने रविवार को कर दिया है. करीब 520 किलोमीटर का ये एक्सप्रेसवे नागपुर और शिरडी को भी कनेक्ट केरगा.
इस एक्सप्रेसवे के जरिए आसपास के 14 जिलों भी जुड़ेगे ताकि इन विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र समेत करीब 24 जिलों में विकास कार्यों को बढ़ावा मिल सके.
समृद्धि महामार्ग दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट को कनेक्ट करेगा. इसके अलावा अजंता एलोरा गुफा, शिरडी समेत कई पर्यटन स्थलों से भी जुड़ा होगा.
करीब 701 किलोमीटर का ये एक्सप्रेसवे को 55,000 करोड़ रुपए में तैयार किया जा रहा है. ये देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे में से एक होगा. ये एक्सप्रेस महाराष्ट्र के 10 बड़े जिलों समेत अमरावती, औरंगाबाद और नासिक जैसे जिलों से भी जुड़ेगा.