SUMMARY
7th Pay Commission (CPC) Arrears Latest News: केंद्र सरकार जल्द ही महंगाई भत्ता बढ़ाकर कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है. इसका सीधा असर आपको मिलने वाली सैलरी पर पड़ेगा.
7th Pay Commission: केंद्र सरकार की ओर से जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है.
कितना होगा फायदा? मौजूदा समय में Dearness Allowance 38 फीसदी है. डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी किया जा सकता है. आइए जानते हैं इससे आपकी सैलरी कितनी बढ़ेगी.
कितनी बढ़ेगी सैलरी? DA की कैलकुलेशन बेसिक सैलरी पर होती है. अभी बेसिक सैलरी का 38 फीसदी डीए के तौर पर मिलता है. बढ़ोतरी पर आपको 4 फीसदी फायदा होगा यानी बेसिक सैलरी का 42 फीसदी डीए मिलेगा. उदाहरण से समझिए-
अगर 20,000 है सैलरी तो कितना होगा फायदा? मान लीजिए कि आपकी बेसिक सैलरी 20,000 रुपये है. इस तरह आपको 38% के हिसाब से 7,600 रुपये डीए मिलता है. अब अगर डीए 42% हो जाता है तो आपको 8400 रुपये मिलेंगे. यानी आपको 800 रुपये का अतिरिक्त फायदा होगा.
35,000 रु बेसिक सैलरी पर होगा इतना फायदा- अगर आपकी बेसिक सालरी 35,000 रुपये है, तो अभी आपको डीए के तौर पर 13,300 रुपये मिलते होंगे, वहीं 42% डीए के हिसाब से आपको 14,700 रुपये मिलेंगे. यानी आपको 1,400 रुपये का अतिरिक्त फायदा होगा.
कैसे तय होता है डीए? केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर तय होता है. लगातार बढ़ रही महंगाई को देखते हुए सरकार महंगाई भत्ता देती है.