SUMMARY
Axis bank Loan latest update : देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने लोन की दरें बढ़ा दी है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
प्राइवेट सेक्टर बैंक Axis Bank ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है. बैंक ने MCLR में 0.10% तक की बढ़ोतरी की है.
नई दरें शनिवार यानी 18 जनवरी से लागू हो गई है.
ओवरनाइट दरें 7.85 फीसदी है. एक महीने की दरें 7.85 फीसदी, तीन महीने की दरें 7.95 फीसदी, छह महीने की दरें 8 फीसदी, एक साल की दरें 8.05 फीसदी है. दो साल के लिए दरें 8.15 फीसदी और तीन साल के लिए दरें 8.20 फीसदी है.
क्या है एमसीएलआर?एमसीएलआर यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुरू किया था. इस आधार दर से कम दर पर बैंक किसी भी ग्राहक को लोन नहीं दे सकता है. अक्सर बैंक एमसीएलआर से ज्यादा रेट पर ही लोन उपलब्ध करवाते हैं. इसकी मदद से बैंक लोन रेट निर्धारित करते हैं. इसके बढ़ने से लोन महंगा हो जाता है और कम होने से लोन सस्ता होता है.
क्या आपके लोन पर भी पड़ेगा असर? लोन की ब्याज दर दो तरह की होती हैं. फिक्स्ड ब्याज दर और फ्लोटिंग ब्याज दर. फिक्स्ड दर में ब्याज लोन की पूरी अवधि के दौरान स्थिर रहती है. वहीं फ्लोटिंग दर के तहत बैंक की ओर से समय- समय पर ब्याज की दर में बदलाव किया जाता है. भारतीय रिजर्व बैंक की वित्तीय नीतियों में किसी भी तरह के बदलाव से फ्लोटिंग ब्याज दर में बदलाव होता है. मालूम हो कि आमतौर पर फिक्स्ड रेट फ्लोटिंग रेट के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती है.