होमफोटोपर्सनल फाइनेंसइस प्राइवेट बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाकर 8% की, यहां जानिए पूरी डिटेल

इस प्राइवेट बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाकर 8% की, यहां जानिए पूरी डिटेल

इस प्राइवेट बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाकर 8% की, यहां जानिए पूरी डिटेल
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMFeb 6, 2023 4:49:12 PM IST (Updated)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

बंधन बैंक ने ₹2 करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 50 बीपीएस यानी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

पर्सनल फाइनेंस
Image-count-SVG1 / 4
(Image: )

बंधन बैंक ने ₹2 करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 50 बीपीएस यानी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. 6 फरवरी, 2023 से 2 करोड़ रुपये तक के रिटेल डिपॉजिट के लिए लिए नई एफडी दरें प्रभावी होंगी. बैंक ने 600 दिनों (1 साल, 7 महीने और 22 दिन) की विशेष अवधि की शुरुआत की है, जिस पर अब आम जनता को अधिकतम 8.00 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 8.50 फीसदी ब्याज दर प्राप्त होगी. यह स्कीम लिमिटेड समय के लिए पेश की गई है. बंधन बैंक के अनुसार, फिक्स्ड डिपॉजिट रेट में यह बढ़ोतरी तीन महीने में दूसरी बार है.

पर्सनल फाइनेंस
Image-count-SVG2 / 4
(Image: )

7 दिनों से 30 दिनों में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर, बैंक 3.00 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है और 31 दिनों से 2 महीने से कम समय में मैच्योर होने पर, बंधन बैंक 3.50 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. बंधन बैंक 2 महीने से 1 वर्ष से कम की जमा अवधि पर 4.50 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है और बैंक अब 1 साल से 599 दिनों की जमा अवधि पर 7.25 फीसदी की ब्याज दर का ऑफर कर रहा है.

पर्सनल फाइनेंस
Image-count-SVG3 / 4
(Image: )

600 दिनों (1 वर्ष, 7 महीने, 22 दिन) में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर अब 8.00 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी और 601 दिन से 5 वर्ष से कम अवधि में परिपक्व होने पर अब 7.25 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.

पर्सनल फाइनेंस
Image-count-SVG4 / 4
(Image: )

5 साल से 10 साल तक की जमा अवधि पर, बंधन बैंक 5.85 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. उपरोक्त दरें ₹2 करोड़ के तहत रिटेल जमा के लिए मान्य हैं और वरिष्ठ नागरिक दरें विशेष रूप से भारतीय निवासियों के लिए उपलब्ध हैं, एनआरआई इसके पात्र नहीं हैं.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng