SUMMARY
Bank of baroda loan rate news update : देश के बड़े सरकारी बैंक ने लोन की दरें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. नई दरें सोमवार यानी 12 दिसंबर से लागू होंगी.
अगर आपने सरकारी बैंक Bank of Baroda से लोन लिया है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि बैंक ने एमसीएलआर बढ़ा दिया है. बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि MCLR की नई दरें सोमवार यानी 12 दिसंबर से लागू होंगी.
आपको बता दें कि आरबीआई ने गुरुवार यानी 7 दिसंबर को रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. इसके बाद देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था
बैंक ऑफ बड़ोदा का लोन हुआ महंगा-Bank of Baroda ने MCLR में 0.25% से 0.30% तक की बढ़ोतर कर दी है. इस फैसले के बाद एमसीएलआर पर आधारित लोन की दरें बढ़ जाएंगी. जी हां, होम, पर्सनल-ऑटो लोन की ईएमआई 0.30 फीसदी तक बढ़ सकती है.
मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट वह दर है जिससे कम पर आप बैंक से कर्ज नहीं ले सकते हैं. इसे आरबीआई के गाइडलाइंस के हिसाब से सेट किया जाता है और इसमें सालाना या छमाही आधार पर संशोधित किया जाता है.
एमसीएलआर के केस में रीसेट पीरियड छह महीने या एक साल है यानी कि बैंक छमाही या सालाना आधार पर अपनी ब्याज दर संशोधित करते हैं जिससे आपके कर्ज की ईएमआई बदलने में अच्छा-खासा गैप रहता है.