SUMMARY
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM)ने ₹2 करोड़ तक के फिक्स्ड डिपॉजिट(FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.
देश के बड़े सरकारी बैंक बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM)ने ₹2 करोड़ तक के फिक्स्ड डिपॉजिट(FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.
इस बढ़ोतरी के बाद बैंक वर्तमान में 7 दिनों से 5 वर्ष और उससे अधिक की जमा अवधि पर 2.75 फीसदी से 5.75 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
बैंक ने 200-दिन और 400-दिन की मैच्योरिटी अवधि के साथ दो विशेष अवधि लॉन्च की हैं, जिसके तहत 7 फीसदी और 6.75 फीसदी रिटर्न की गारंटी दी है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ये दरें 14 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं.
बैंक 7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.75 फीसदी ब्याज दर प्रदान करता है और बैंक ऑफ महाराष्ट्र 31 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 3 फीसदी ब्याज दर प्रदान करता है.
46 से 90 दिनों के बीच की मैच्योर होने वाले डिपॉजिट्स पर अब 3.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगी. जबकि 91 और 119 दिनों के बीच की मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर अब 4.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
बैंक अब 120 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.75% की ब्याज दर दे रहा है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र अब 181 से 270 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 5.25% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. बैंक अब 271 से 364 दिनों की अवधि वाली डिपॉजिट पर 5.50% की ब्याज दर देगा, एक वर्ष की अवधि वाली जमाओं पर 6.25% की ब्याज दर दी जाएगी.