SUMMARY
Bank Strike- ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉयी एसोसिएशन (AIBEA) ने 19 नवंबर को बैंक की हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया है.
AIBEA ने ये हड़ताल अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और बैंक के निजीकरण के खिलाफ बुलाई थी. हड़ताल के चलते बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहने का अंदेशा जताया जा रहा था.
एसबीआई की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि ब्रांच खुली रहेंगी.
AIBEA के महासचिव का कहना है कि ये हड़ताल कर्मचारियों की सुरक्षा और बैंकों के होते निजीकरण के चलते की जा रही थी. बैंक में सुचारू रूप से कामकाज जारी है.
19 नवंबर को महीने का तीसरा शनिवार है, इस दिन बैंक खुलता है. हड़ताल के चलते आपको एटीएम में भी कैश ना होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता था. इन दिनों शादी ब्याह के चलते ज्यादा भीड़ आ रही है.