SUMMARY
कहते हैं कि जिस काम को करने में मजा आए उस काम को अगर करियर के रूप में चुन लिया जाए, तो जिंदगी में 1 दिन भी काम से परेशान नहीं होते.
1 / 11
झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली शिवानी कुंडू ने अपने शौक को ही अपना कारोबार बना लिया है. आज वह पूरे भारत में अपने प्रोडक्ट्स को बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा रही है.
2 / 11
शिवानी ने News18 Local को बताया, हमेशा से मेरे अंदर एक जिद थी की खुद का पहचान बनाना है, ना कि किसी और के पहचान के दम पर जिंदगी गुजारनी है. इसी जिद के कारण आज मैं खुद का बिजनेस चला रही हूं.
3 / 11