होमफोटोपर्सनल फाइनेंसलॉकडाउन में अपने शौक को ही बना लिया बिजनेस, अब लाखों में हो रही कमाई

लॉकडाउन में अपने शौक को ही बना लिया बिजनेस, अब लाखों में हो रही कमाई

लॉकडाउन में अपने शौक को ही बना लिया बिजनेस, अब लाखों में हो रही कमाई
Profile image

By Local 18  Mar 22, 2023 4:29:34 PM IST (Published)

SUMMARY

कहते हैं कि जिस काम को करने में मजा आए उस काम को अगर करियर के रूप में चुन लिया जाए, तो जिंदगी में 1 दिन भी काम से परेशान नहीं होते.

पर्सनल फाइनेंस
1 / 11

झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली शिवानी कुंडू ने अपने शौक को ही अपना कारोबार बना लिया है. आज वह पूरे भारत में अपने प्रोडक्ट्स को बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा रही है.

पर्सनल फाइनेंस
2 / 11

शिवानी ने News18 Local को बताया, हमेशा से मेरे अंदर एक जिद थी की खुद का पहचान बनाना है, ना कि किसी और के पहचान के दम पर जिंदगी गुजारनी है. इसी जिद के कारण आज मैं खुद का बिजनेस चला रही हूं.

पर्सनल फाइनेंस
3 / 11
arrow down