SUMMARY
Digital Rupee : रिजर्व बैंक की तरफ से लॉन्च किए गए डिजिटल रुपया का अगला चरण जल्द लॉन्च होने वाला है. सीएनबीसी आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक पहले चरण से सबक सीखते हुए अगले चरण में कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं.
डिजिटल रुपये का अगला चरण जल्द लॉन्च होने वाला है. CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, HDFC बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत चार और बैंक इसमें शामिल होंगे. अहमदाबाद, इंदौर पटना समेत 8 शहरों में यह सुवधा मिलेगी.
रिजर्व बैंक की तरफ से लॉन्च किए गए डिजिटल रुपया का अगला चरण जल्द लॉन्च होने वाला है। सीएनबीसी आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक पहले चरण से सबक सीखते हुए अगले चरण में कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं.
सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी-डिजिटल रुपया- को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. 1 दिसंबर से अब तक करीब 16000 लोगों ने इस्तेमाल किया है. डिजिटल रुपये के जरिये कुल 1,60,000 ट्रांजेक्शन हुए है. डिजिटल रुपये से करीब 64 लाख रुपये के लेनदेन किए गए है.
डिजिटल रुपया का अगला चरण इसी महीने शुरू हो सकता है. बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक भी इसमें शामिल होंगे.
अभी तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ICICI बैंक, यस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक में सुविधा मिल रही है.
अगले चरण में अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोची, पटना और शिमला को किया जाएगा.
अभी तक सिर्फ 4 शहर-मुंबई, दिल्ली, बंगलुरू और भुवनेश्वर शामिल है.