SUMMARY
EPFO news in hindi: EPFO की अहम बैठक 27-28 मार्च को होने जा रही है. इस बैठक में ब्याज दरों पर फैसला होगा. फिलहाल यानी साल 2021-22 के लिए ब्याज दरें 8.1 फीसदी है. वहीं, अब साल 2022-23 की ब्याज दरों पर फैसला होगा. वहीं, अब शेयर बाजार की गिरावट में EPFO के निवेश की चर्चा तेज हो गई है.
अगर आप नौकरी करते हैं तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में आपकी सैलरी का भी कुछ हिस्सा जाता होगा. आपकी बेसिक सैलरी और डीए का 12% हिस्सा ईपीएफ में जाता है और इतना ही अमाउंट आपकी कंपनी की ओर से भी जमा किया जाता है. आइए आपको बताते हैं कि आपके कितने पैसों को सरकार शेयर बाजार में लगाती है.
सरकार ने हाल में लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया था कि ईपीएफओ अपना 85 फीसदी फंड डेट इंस्ट्रूमेंट में इनवेस्ट करता है. 15 फीसदी फंड वह एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश करता है. इसके लिए सरकार की तरफ से इनवेस्टमेंट पैटर्न तय किय गया है. वहीं, अखबार द हिंदु की खबर के मुताबिक, EPFO ने अदाणी ग्रुप के दो शेयरों में भी पैसा लगाया है.