SUMMARY
EPFO extends deadline to opt for higher pension: जो कर्मचारी 1 सितंबर 2014 को कर्मचारी पेंशन योजना के सदस्य थे, अब वह 15000 रुपए की वैधानिक सैलरी लिमिट के बजाय अपनी वास्तविक सैलरी के आधार पर उच्च पेंशन योगदान का विकल्प चुन सकते हैं.
Higher Pension Scheme : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत कर्मचारियों और उनकी कंपनियों को ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करने का प्रोसेस पेश किया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, जो कर्मचारी 1 सितंबर 2014 को कर्मचारी पेंशन योजना के सदस्य थे, अब वह 15000 रुपए की वैधानिक सैलरी लिमिट के बजाय अपनी वास्तविक सैलरी के आधार पर उच्च पेंशन योगदान का विकल्प चुन सकते हैं.
वहीं, इसमें में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 3 मार्च थी. जिसके अब बढ़ाकर 3 मई 2023 कर दिया गया है.
उदाहरण के लिए, 50,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर, वर्तमान में 4750 रुपये ईपीएफ में जा रहे हैं और 1250 रुपये कर्मचारी पेंशन योजना में जा रहे हैं क्योंकि यह वैधानिक सैलरी लिमिट का 8.33 फीसदी है.
पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारी पेंशन (संशोधन) योजना 2014 को बरकरार रखा था, जिसके बाद रिटायरमेंट फंड बॉडी ने दिसंबर 2022 में अपने फील्ड अधिकारियों को ज्यादा पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. अब नए नियम के अनुसार आप कर्मचारी पेंशन योजना में अधिक राशि का योगदान कर सकते हैं लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि उच्च पेंशन का चयन करना ज्यादा फायदे का सौदा नहीं है.