होमफोटोपर्सनल फाइनेंसआपकी पेंशन पर हुआ बड़ा ऐलान- जानिए सबकुछ

आपकी पेंशन पर हुआ बड़ा ऐलान- जानिए सबकुछ

आपकी पेंशन पर हुआ बड़ा ऐलान- जानिए सबकुछ
Profile image

By Ankit Tyagi  Feb 28, 2023 8:00:34 AM IST (Published)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

EPFO extends deadline to opt for higher pension: जो कर्मचारी 1 सितंबर 2014 को कर्मचारी पेंशन योजना के सदस्य थे, अब वह 15000 रुपए की वैधानिक सैलरी लिमिट के बजाय अपनी वास्तविक सैलरी के आधार पर उच्च पेंशन योगदान का विकल्प चुन सकते हैं.

पर्सनल फाइनेंस
Image-count-SVG1 / 4
(Image: )

Higher Pension Scheme : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत कर्मचारियों और उनकी कंपनियों को ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करने का प्रोसेस पेश किया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, जो कर्मचारी 1 सितंबर 2014 को कर्मचारी पेंशन योजना के सदस्य थे, अब वह 15000 रुपए की वैधानिक सैलरी लिमिट के बजाय अपनी वास्तविक सैलरी के आधार पर उच्च पेंशन योगदान का विकल्प चुन सकते हैं.

पर्सनल फाइनेंस
Image-count-SVG2 / 4
(Image: )

वहीं, इसमें में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 3 मार्च थी. जिसके अब बढ़ाकर 3 मई 2023 कर दिया गया है.

पर्सनल फाइनेंस
Image-count-SVG3 / 4
(Image: )

उदाहरण के लिए, 50,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर, वर्तमान में 4750 रुपये ईपीएफ में जा रहे हैं और 1250 रुपये कर्मचारी पेंशन योजना में जा रहे हैं क्योंकि यह वैधानिक सैलरी लिमिट का 8.33 फीसदी है.

पर्सनल फाइनेंस
Image-count-SVG4 / 4
(Image: )

पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारी पेंशन (संशोधन) योजना 2014 को बरकरार रखा था, जिसके बाद रिटायरमेंट फंड बॉडी ने दिसंबर 2022 में अपने फील्ड अधिकारियों को ज्यादा पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. अब नए नियम के अनुसार आप कर्मचारी पेंशन योजना में अधिक राशि का योगदान कर सकते हैं लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि उच्च पेंशन का चयन करना ज्यादा फायदे का सौदा नहीं है.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng