SUMMARY
Free Ration Scheme : नए साल से ठीक एक दिन पहले केंद्र सरकार ने दो बड़े फैसले लिए है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
1 जनवरी, 2023 से NFSA के तहत मुफ्त राशन योजना लागू होगी. खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने नोटीफिकेशन जारी किया है. इस योजना के अंतर्गत 80.35 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मीटिंग के फैसलों के जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के अंतर्गत आम लोगों को मुफ्त में अनाज मुहैया कराएगी. सरकार दिसंबर 2023 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त खाद्यान्न देगी. सरकार की ओर से प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना को अब NFSA में मर्ज कर दिया गया है. सरकार NFSA के तहत आम जनता को गेहूं 3 रुपये प्रति किलोग्राम और चावल को 2 रुपये प्रति किलोग्राम देगी. NFSA के तहत 1 साल के लिए मुफ्त खाद्यान्न दिए जाने पर आने वाली अतिरिक्त लागत 20,000 करोड़ से 25,000 करोड़ होने की संभावना है.
इसके अलावा पैकेजिंग के नए नियमों पर सरकार का बड़ा फैसला आया है. अब नए साल में 1 जनवरी की बजाय 1 फरवरी से लागू होंगे.
उपभोक्ता मामले विभाग नोटीफिकेशन ने जारी किया है. नए नियम के मुताबिक 19 तरह के आइटम की पैकिंग पर पूरी जानकारी देनी होगी.
दूध, चाय, बिस्किट, खाद्य तेल, आटा, बोतलबंद पानी, बेबी फूड, दाल, अनाज, सीमेंट बैग, ब्रेड, डिटर्जेंट जैसे आइटम पर आयातित प्रोडक्ट पर मैन्युफैक्चरिंग डेट, Country of Origin लिखना अनिवार्य कर दिया है.