SUMMARY
Gold-Silver Rate Today, 03 Feb 2023: 3 फरवरी 2023 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना महंगा हुआ और चांदी की कीमत में गिरावट आई.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर 2.20 बजे पांच अप्रैल 2023 को मैच्योर होने वाला सोना वायदा 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 57,84 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
चांदी की बात करें, तो इस दौरान तीन मार्च 2023 को मैच्योर होने वाली चांदी की वायदा की कीमत 0.42 फीसदी नीचे 69,912 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी.
इनके अलावा कॉपर की कीमत बढ़कर 777.64 रुपये और जिंक की कीमत 0.83 फीसदी कम होकर 291.75 रुपये पर पहुंच गई.
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 82.08 पर पहुंच गया.