SUMMARY
Gold and Silver Rate, 13 March 2023: आइए जानते हैं कि आज भारत में और भारत से बाहर गोल्ड और चांदी की कीमत कितनी हुई है.
Gold-Silver Rate, 13 March 2023: 13 मार्च को दोपहर 2.35 बजे के करीब मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी महंगा हुआ है. ग्लोबल मार्केट में भी दोनों की कीमत बढ़ी है.
5 अप्रैल 2023 को मैच्योर होने वाले सोने की वायदा कीमत 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 56780 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
इस दौरान 5 मई 2023 को मैच्योर होने वाली चांदी की वायदा कीमत में 1.26 फीसदी की तेजी आई और यह 63680 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई थी.
ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोने की कीमत 0.8 फीसदी ऊपर 1,882.70 डॉलर प्रति औंस हो गई. अमेरिकी सोना वायदा 1 फीसदी महंगा होकर 1,886.50 डॉलर पर आ गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर चांदी 1.4 फीसदी ऊपर 20.79 डॉलर पर थी. घरेलू बाजार में इस दौरान कॉपर 0.48 फीसदी ऊपर 756.25 रुपए और लेड 182.25 रुपए पर था.