SUMMARY
Gold and Silver Rate, 02 March 2023: आइए जानते हैं देश में और देश से बाहर गोल्ड और सिव्लर की कीमत कितनी है.
Gold-Silver Rate, 02 March 2023: आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी का दाम कम हुआ है. आइए जानते हैं अब इनकी कीमत कितनी है.
एमसीएक्स पर 5 अप्रैल को मैच्योर होने वाला सोना वायदा 0.11 फीसदी फिसलकर 55768 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
5 मई को मैच्योर होने वाली चांदी की बात करें, तो इसमें 0.69 फीसदी की गिरावट आई है और यह 64094 रुपए प्रति किलो पर आ गई.
पिछले सत्र में एक हफ्ते के शिखर पर पहुंचने के बाद आज हाजिर सोना 0.2 फीसदी गिरकर 1,832.60 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं हाजिर चांदी 0.8 फीसदी गिरकर 20.82 डॉलर प्रति औंस रह गई.
डोमेक्टिक मार्केट में बाकी मेटल्स, कॉपर 772.40 रुपए, जिंक 275.15 रुपए और लेड 184 के स्तर पर था.