SUMMARY
Gold-Silver Rate, 21 Feb 2023: अगर आप भी गोल्ड या सिल्वर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मालूम हो कि आज इन दोनों की कीमतों में गिरावट आई है.
कमजोर वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना और चांदी सस्ता हुआ है. आइए जानते हैं इनकी कीमत कितनी है.
सोना 371 रुपए गिरकर 56,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. सोमवार को यह 56,471 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी की बात करें, तो यह 230 रुपए की गिरावट के साथ 65,742 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई.
विदेशी बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,833 डॉलर प्रति औंस और 21.68 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे.
भारतीय रुपए की बात करें, तो अमेरिकी डॉलर की तुलना में यह 7 पैसे कमजोर होकर 82.79 के स्तर पर बंद हुआ.