SUMMARY
Gold and Silver Rate : आइए जानते हैं 22 फरवरी को देश और विदेश में गोल्ड और सिल्वर की कीमत कितनी है.
Gold-Silver Rate, 22 Feb 2023: बुधवार को दोनों सोने और चांदी की कीमत में तेजी आई है. आइए जानते हैं इनका दाम कहां तक पहुंचा.
बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 90 रुपये बढ़कर 56,350 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले सत्र में गोल्ड 56,260 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था.
चांदी में 113 रुपए की तेजी आई है. अब एक किलो चांदी का दाम उछलकर 66,083 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.
ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो सोना तेजी के साथ 1,841 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. चांदी मामूली तेजी के साथ 21.84 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना वायदा 0.16 फीसदी बढ़कर 56,258 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 82.89 पर बंद हुआ. पिछले सत्र में यह 82.79 पर बंद हुआ था.