SUMMARY
Gold Rate Today : घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आई है. 10 ग्राम सोने का भाव गिरकर 56,680 रुपये पर आ गए है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 130 रुपये तक गिर गए है. 17 जनवरी को सोने का भाव 56,810 रुपये से गिरकर 56,680 रुपये पर आ गए है.
चांदी का भाव 232 रुपये प्रति किलोग्राम गिरकर 69,793 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए है.
विदेशी बाजारों में सोने का भाव 1,911 डॉलर प्रति औंस है. चांदी का भाव 24.03 डॉलर प्रति औंस है.
मोतीलाल ओसवाल के कमोडिटी रिसर्च, सीनियर वीपी नवनीत दमानी का कहना है कि बाजारा की नजरें अब बैंक ऑफ जपान की बैठक पर टिकीं है.