SUMMARY
मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 480 रुपए की तेजी के साथ 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबार में सोना 56,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 480 रुपए की तेजी के साथ 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबार में सोना 56,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 2,150 रुपए की तेजी के साथ 66,900 रुपए प्रति किग्रा हो गई. एक्सपर्ट का कहना है कि सोने की कीमतों में इस साल तेजी देखने को मिल सकती है और यह 60,000 तक के स्तर कर पहुंच सकती हैं.
कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार सिलिकन वैली बैंक संकट के बाद सोने ने लोगों को सुरक्षित जगह के रूप में आकर्षित करना शुरू कर दिया है. कहा गया है कि इसलिए निवेशक अन्य ऐसेट्स से पैसा निकाल रहे हैं और इसे सोने में डाल रहे हैं जो सोने में तेजी को सपोर्ट प्रदान कर रहा है.
एक्सपर्ट का कहना है कि सोने की कीमत 1,920 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बाधा का सामना कर रही है और इसे अब सपोर्ट 1,880 डॉलर के स्तर पर रखा गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि बहुत कुछ यू.एस. फेड की FOMC बैठक के रिडल्ट पर भी निर्भर करता है. क्योकिं अगर वे ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करते हैं तो सोने की कीमत में $100 से $150 की एक और रैली से इंकार नहीं किया जा सकता है.
एक रिपोर्ट के अनुसार सोने की कीमत के आउटलुक पर बात करते हुए, IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट - रिसर्च अनुज गुप्ता ने कहा "सिलिकॉन वैली बैंक संकट के सामने आने के बाद पिछले तीन दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्पॉट मार्केट में सोने की कीमत में बढ़ोतरी 100 डॉलर के स्तर तक पहुंच गई हैं.