SUMMARY
Gold Rate Today- शादी के सीजन में सोने की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. अमेरिकी डॉलर में आई मज़बूती के चलते घरेलू बाजार में दाम गिर रहे है.
मंगलवार को सोने की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है. घरेलू बाजार में दाम गिरकर एक हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए है. HDFC सिक्योरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 10 ग्राम के दाम 101 रुपये तक कम हो गए. वहीं, चांदी की कीमतों में 300 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है.
29 नवंबर को घरेलू बाजार में सोना 101 रुपये सस्ता होकर 52,837 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. वहीं, ठीक एक दिन पहले दाम 52,938 रुपये प्रति दस ग्राम थे.
एक किलोग्राम चांदी के दाम 353 रुपये से गिरकर 61,744 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए है.
Motilal Oswal Financial के सीनियर वीपी (कमोडिटी) नवनीत दमानी का कहना है कि सोने की कीमतें गिरकर एक हफ्ते के निचले स्तर पर आ गई है. अमेरिकी डॉलर में तेजी की वजह से कीमतों में गिरावट आई है. क्योंकि अमेरिका में महंगाई का संकट टला नहीं है. ऐसे में ब्याज दरें आगे भी तेजी से बढ़ने की आशंका बनी हुई है.
इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,753.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. वहीं, चांदी के दाम गिरकर 21.23 डॉलर प्रति औंस पर आ गए है.
अब आगे क्या? HDFC सिक्योरिटी के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि अमेरिका सेंट्रल बैंक ने आगे चलकर और दरें बढ़ाने की बात कहीं है. इसी वजह से कॉमैक्स पर गोल्ड के दाम एक बार फिर से गिरे है. इसके अलावा चीन में जारी कोरोना का कहर भी कीमतों पर दबाव बना रहा है.