SUMMARY
Gold Rate Today : घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की आहट ने गोल्ड में पैसा लगाने वालों की चिंताएं बढ़ा दी है.
4 जनवरी को सोने की कीमतों ने 56130 रुपये प्रति दस ग्राम का उच्चतम स्तर छुआ था. इसके बाद 5 जनवरी को भी गिरावट देखने को मिली. वहीं, 6 जनवरी को दाम गिरकर 55,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए है. इस दौरान कीमतों में 480 रुपये की गिरावट आई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शुक्रवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने के दाम 153 रुपये तक गिर गए. 10 ग्राम के दाम अब 55,650 रुपये प्रति दस ग्राम है.
चांदी के दामों में भारी गिरावट आई है. शुक्रवार को दाम 7 रुपये प्रति किलोग्राम गिर गए. वहीं, दो दिन में एक किलोग्राम के भाव 70 हजार रुपये से गिरकर 68,700 रुपये पर आ गए है. इस दौरान दाम 1300 रुपये तक लुढ़क गए.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम 1,839.6 डॉलर प्रति औंस है. चांदी के भाव 23.46 डॉलर प्रति औंस है.
क्यों आई गिरावट- HDFC सिक्योरिटी के एनालिस्ट का कहना है कि अमेरिकी डॉलर में आई मज़बूती के बाद सोने के दामों पर भारी दबाव आया.
अब आगे क्या? चार्ट्स पर सोने की कीमतों को आंकने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब इसमें कमजोरी नज़र आ रही है. कीमतें गिरकर 1805 डॉलर प्रति औंस तक आ सकती है.