SUMMARY
Gold Rate Today : बुधवार को चांदी की कीमतों में 677 रुपये की जोरदार तेजी देखने को मिली. आइए आपको सोने के भाव की जानरकारी देते है.
न्यूज एजेंटी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 56,126 रुपये हो गया है. बुधवार को कीमतों में 89 रुपये की तेजी आई है. एक दिन पहले 56,037 रुपये प्रति दस ग्राम थे.
चांदी का भाव 677 रुपये बढ़कर 69,218 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव 8 महीने के उच्चतम स्तर पर है. बुधवार को दाम 1,882.2 डॉलर प्रति औंस है. चांदी का भाव 23.88 डॉलर प्रति औंस है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवैल की ओर से अभी तक अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ाने पर स्थिति साफ नहीं हुई है. इसीलिए कीमते एक सीमित दायरे में है.
मोतीलाल ओसवाल के सीनियर वीपी नवनती दमानी का कहना है कि अमेरिका में जॉब डेटा के आंकड़ों में कमजोरी देखने को मिली है. वहीं, गुरुवार को महंगाई के आंकड़े आने वाले है. इन्हीं दोनों संकेतों की वजह से सोने की कीमतें एक दायरे में फंस गई है. गुरुवार को आंकड़ों के बाद ही स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है.