SUMMARY
Gold Silver Price : मंगलवार के दिन घरेलू बाजार में चांदी खरीदना सस्ता हो गया है. आइए आपको बताते हैं सोने के नए रेट्स
99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने के दामों में तेजी आई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 295 रुपये बढ़ गए है.
10 ग्राम सोने के दाम 56,922 रुपये से बढ़कर 57,217 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए है.
HDFC सिक्योरिटी के मुताबिक,कॉमैक्स पर यानी अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने का भाव बढ़कर 1,938 डॉलर प्रति औंस हो गया है. चांदी की कीमत 23.64 डॉलर प्रति औंस है.
चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी 63 रुपये सस्ती होकर 68,779 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है.
Motilal Oswal Financial Services के सीनियर वीपी नवनीत दमानी का कहना है कि हाल में अमेरिका में आए आंकड़ों के बाद बाजार को अमेरिका में ब्याज दरें कम बढ़ने की उम्मीद है. इसीलिए सोने की कीमतों में तेजी जारी है.