SUMMARY
Gold Price today: इंटरनेशनल मार्किट में स्पॉट गोल्ड 0.9% गिरकर 1,929.43 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जो 1919.49 डॉलर तक फिसल गया था.
गुरुवार को मजबूत डॉलर और मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के कारण सोने में गिरावट आई. घरेलू बाजार में MCX पर सोना हल्की तेजी के साथ 57000 रूपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 68745 रूपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही थी.
मंगलवार को सोने की कीमतों ने 57000 रूपये के पार नया रिकॉर्ड बनाया था. इंटरनेशनल मार्किट में स्पॉट गोल्ड 0.9% गिरकर 1,929.43 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जो 1919.49 डॉलर तक फिसल गया था.
इससे पहले अप्रैल 2022 के बाद कीमतें अपने उच्चतम स्तर 1,949.09 डॉलर पर पहुंच गई थी. अगले सप्ताह फेड की दो दिवसीय बैठक से बाजार 25-बेसिस पॉइंट बढ़ोतरी की उम्मीद लगा रहा है. कम ब्याज दरें बुलियन के लिए फायदेमंद होती हैं, नॉन यील्डिंग एसेट रखने की लागत कम हो जाती है.
फेडरल रिजर्व की दो दिन की बैठक 1 फरवरी को समाप्त हो रही है, जिसमें अधिकांश बाजार 0.25% की बढ़ोतरी की उम्मीद है. कारोबारी सबसे बड़े गोल्ड इम्पोर्टर चीन में कोविड की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. माना जा रहा है कि चीन में डिमांड बढ़ने से सोने में तेजी देखी जा रही है.
भारत अपनी अधिकांश गोल्ड की आवश्यकता का इंपोर्ट करता है और घरेलू कीमतों में इंपोर्ट ड्यूटी और 3% जीएसटी शामिल है. खबरों के अनुसार बजट में सरकार सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम कर सकती हैं, जिससे घरेलू बाजार में सोना सस्ता होने की उम्मीद है.