SUMMARY
Gold Rate Today : सोने की कीमतें अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. अमेरिकी डॉलर में आई गिरावट की वजह से सोने के दामों को सहारा मिला है.
आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में सबसे उच्चतम स्तर को छुआ था. उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर के भाव पर चला गया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव बढ़कर 56,236 रुपये पर पहुंच गया है.
99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमतें 121 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ी है. एक दिन पहले दाम 56,115 रुपये प्रति दस ग्राम थे.
शुक्रवार को चांदी हुई सस्ती, एक किलोग्राम चांदी का भाव 145 रुपये तक गिर गए हैं. एक किलोग्राम चांदी का भाव 68,729 रुपये पर आ गए है.
कॉमैक्स पर सोने का भाव 1,898 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहां , सोने का भाव 9 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. चांदी का भाव 23.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए है.
मोतीलाल ओसवाल के सीनियर वीपी (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी का कहना है कि गुरुवार को अमेरिका में महंगाई दर के आंकड़े जारी हुए. दिसंबर में वहां CPI -Consumer Price Index 7.1% से घटकर 6.5% पर आ गई है. वहीं, कोर महंगाई दर 6% से घटकर 5.7% रही है. इन आंकड़ों के बाद बाजार में माना जा रहा है कि आने वाली बैठक में अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में 0.25 फीसदी बढ़ा सकता है. इन खबरों के बाद अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई. जिसके बाद सोने की कीमतों में तेजी आई.
कॉमैक्स पर सोने का भाव 1900 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत में सोने की कीमतें ज्यादा तेजी से बढ़ने की संभावना नहीं है. क्योंकि डॉलर कमजोर होने की वजह से रुपया मज़बूत होगा. ऐसे में आने वाले दिनों में सोने की कीमतें ज्यादा तेजी से बढ़ती हुई नहीं दिखाई दे रही है.