SUMMARY
Gold Price Today- विदेशी बाजारों में दाम बढ़ने की वजह से घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतें बढ़ गई है. कुछ ऐसा ही हाल चांदी का है. घरेलू बाजार में चांदी के दाम
HDFC सिक्योरिटी के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 473 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़कर 54,195 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए है. एक दिन पहले यानी गुरुवार को सोने के दाम 53,722 रुपये प्रति दस ग्राम थे.
सोने की तरह की चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी आई है. घरेलू बाजार में भाव 1,216 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 66,064 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए है.
क्यों बढ़ें दाम- HDFC सिक्योरिटी के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि महंगाई में आई गिरावट के बाद डॉलर इंडेक्स में भी कमजोरी आई है. इसका असर दामों पर दिख रह है. साथ ही, शादियों के सीजन में जारी डिमांड से भी सोने के दामों में तेजी का रुख बना हुआ है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें बढ़कर 1,801.25 डॉलर प्रति औंस हो गए है. वहीं, चांदी के दाम 22.73 डॉलर प्रति औंस है.
कब होगा सस्ता? एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की अगली बैठक पर सबकी निगाहें टिंकी है, अगर ब्याज दरों में जोरदार तेजी आती है तो सोने के दाम गिर सकते है. क्योंकि चीन में कोरोना का कहर जारी है.
3 महीने की ऊंचाई पर पहुंचे भाव-MCX पर सोना 54000 के करीब पहुंच गया है. दिसंबर में 2 दिनों से भाव 53300 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर है. 2 हफ्तों में सोने का भाव 2 फीसदी बढ़ा है. ऑल टाइम हाई से सोना करीब 2300 रुपये प्रति दस ग्राम दूर है. 6 अगस्त 2000 को सोने के दाम 56,191 रुपये प्रति दस ग्राम के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंचा था. COMEX पर मार्च 2022 में $2,078.70 तक पहुंचा था. ऑल टाइम हाई से भाव करीब $270 कम है.