SUMMARY
Gold Rate Today News in Hindi : दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार यानी 19 दिसंबर को 10 ग्राम सोने के भाव बढ़कर 55 हजार के नज़दीक पहुंच गए है. हालांकि, एक्सपर्ट्स इन्हें टिकाउ नहीं मान रहे. उनका कहना है कि आगे गिरावट आ सकती है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 231 रुपये बढ़कर 54,652 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए है. एक दिन पहले दाम 54,421 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए थे.
चांदी के भाव 784 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर Rs 68,255 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए है.
HDFC सिक्योरिटी के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम बढ़कर 1800 डॉलर प्रति औंस के करीब है. वहीं, चांदी के दाम 23.30 डॉलर प्रति औंस पर है. इन्हीं का असर घरेलू बाजार पर पड़ा है.
आगे क्या? अगले कुछ दिनों सोने की कीमतों में सुस्ती रह सकती है. क्योंकि घरेलू बाजार में खास डिमांड नहीं है. दरअसल, शादियों का सीजन खत्म हो गया है. अब एक महीने तक शादियों का मुहूर्त नहीं है. हालांकि, जनवरी से फिर डिमांड बढ़ने की उम्मीद है.