SUMMARY
Gold Price Today- घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार (22 November 2022) के दिन मामूली तेजी देखने को मिली है. 10 ग्राम सोने का भाव 30 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ गया.
HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 30 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़कर 52,731 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है.
चांदी का भाव 856 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 61,518 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
क्यों बढ़े सोने और चांदी के दाम- एक्सपर्ट्स का कहना है कि विदेशी बाजारों में सोने की कीमतें बढ़ी है. इसीलिए घरेलू बाजार में दाम चढ़ गए है. हालांकि, मौजूदा स्थिति को देखते हुए कीमतों में बड़े उतार-चढ़ाव की कोई संभावना नहीं है
अब आगे क्या? HDFC सिक्योरिटी के रिसर्स एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के फैसलों का इंतजार है. अगर ब्याज दरों में अनुमान से ज्यादा बढ़ोतरी होती है तो सोने में तेज गिरावट आएगी. अगर 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो गिरावट थम सकती है.