SUMMARY
Gold Price Today: बुधवार 19 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में सोने के भाव में गिरावट रही. सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 276 रुपये की गिरावट आई.
Gold and Silver Price Today: कमजोर वैश्विक रुख के चलते 19 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में सोने के भाव में गिरावट रही. सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 276 रुपये की गिरावट आई.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 50,471 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,747 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
साथ ही चांद कीमत में भी 487 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 56,406 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 56,893 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,643.5 डॉलर प्रति औंस पर था जबकि चांदी 18.62 डॉलर प्रति औंस पर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार के मुताबिक, बॉन्ड यील्ड में आई तेजी और कमजोर आर्थिक आंकड़ों की वजह से अमेरिकी डॉलर में मज़बूती आई है. इसी का असर सोने के दाम पर है.