SUMMARY
Gold Rate Today : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम गिरकर 1,901 डॉलर प्रति औंस पर है. चांदी का भाव गिरकर 24.23 डॉलर प्रति औंस है. आपको अब घरेलू दामों के बारे में बताते हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम गिर गए है.
ये 56,527 रुपये से गिरकर 56,475 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए है. एक दिन में 52 रुपये सस्ता हो गया है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम गिरकर 1,901 डॉलर प्रति औंस पर है. चांदी का भाव गिरकर 24.23 डॉलर प्रति औंस है.
चांदी का भाव 850 रुपये गिरकर 68,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आए गए है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वीपी नवनीत दमानी ने कहा, बुधवार को बैंक ऑफ जापान ने बाजार को निराश किया, क्योंकि केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. इससे सोने पर दबाव बना. बाजार की नजरें अब अमेरिका के हाउसिंग डेटा पर टिकीं है.