SUMMARY
Gold Rate Today, 02 Feb 2023: अगर आप भी सोना खरीदने जा रहे हैं तो अब आपको इसके लिए ज्यादा पैसा चुकाने होंगे. आज सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश हुए बजट (Budget 2023) के अगले ही दिन गोल्ड ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है. अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है.
सोने के आभूषण खरीदने वालों की अब जेब ज्यादा ढीली होगी. लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के चैयरमैन विनोद माहेश्वरी ने बताया कि भारत में सोने की दर 60,000 रुपये (24 KT Gold) प्रति 10 ग्राम से ऊपर खुली.
गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 770 रुपये बढ़कर 58,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. चांदी में 1,491 रुपये की तेजी आई और 71,666 रुपये प्रति किलो हो गई.
बुधवार रात को सोने की ग्लोबल कीमत में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इससे सोने का दाम ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. वहीं MCX पर सोने का भाव 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है.
ग्राहकों के लिए ज्वैलरी बनवाना अब मुश्किल हो गया है. अगर आप सोने का रेट कम होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है.