SUMMARY
Gold Rate Today : घरेलू बाजार में सोना खरीदना सस्ता हो गया है. गुरुवार को 10 ग्राम सोने के दाम 201 रुपये तक लुढ़क गए.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने के दाम 201 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 55,994 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए है. एक दिन पहले सोने की कीमतें 56,195 रुपये प्रति दस ग्राम थी.
चांदी की कीमतों में 1400 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट देखने को मिली है.
एक किलोग्राम के भाव 70,761 रुपये प्रति किलोग्राम से गिरकर 69,286 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए है.
HDFC सिक्योरिटी के एनालिस्ट का कहना है कि एशियाई बाजारों में सोने की कीमतें गिरी है. कॉमैक्स पर भाव गिरकर 1,848 डॉलर प्रति औंस पर आ गए है. चांदी का भाव गिरकर 24.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गए है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनिट्स जारी हुए. पिछली बैठक में ज्यादातर मेंबर्स महंगाई दर के गिरकर 2 फीसदी पर आने के बाद ही दरों को रोकने की बात कर रहे हैं. इसीलिए सोने की कीमतों में तेज गिरावट आई है.