SUMMARY
Gold Price Today : मंगलवार को घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी 1,241 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई है. वहीं, सोने की कीमतों में 473 रुपये की गिरावट देखने को मिली है.
अमेरिका में आए अच्छे आर्थिक आंकड़ों के बाद फिर से ब्याज दरें बढ़ने की संभावनाएं तेज हो गई है. इसी का असर सोने की कीमतों पर पड़ा है.
HDFC सिक्योरिटी के मुताबिक, 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का दाम 473 रुपये गिरकर 53898 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है.
चांदी की कीमतें 1,241 रुपये प्रति किलोग्राम गिरकर 65,878 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना लगातार गिर रहा है. कॉमैक्स पर भाव 1,770.75 डॉलर प्रति औंस है. वहीं, चांदी 22.38 डॉलर प्रति औंस है.
क्यों सस्ता हुआ सोना-HDFC सिक्योरिटी के रिसर्च एनालिस्ट दीलिप परमार का कहना है कि अमेरिकी डॉलर में आई तेजी की वजह से सोने के दाम गिरे है.
अब आगे क्या?न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि सोने की गैर-कानूनी शिपमेंट को रोकने के लिए सरकार इंपोर्ट ड्यूटी घटाने पर विचार कर रही है. भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा आयातक देश है. ऐसे में बड़े स्तर पर भारत में सोने का आयात होता है. लेकिन सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से भारत में सोने की स्मगलिंग के मामले बढ़े हैं. इसी को देखते हुए सरकार सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 12.5% से घटाकर 10% करने पर विचार कर रही है.