SUMMARY
Gold price today : अमेरिकी कनेक्शन की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. आपको बता दें कि अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती की वजह से घरेलू बाजार में सोने और चांदी खरीदना सस्ता हो गया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई को एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि घरेलू सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने के दाम गिरकर 55,124 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं. हालांकि, अभी भी कीमतें 55 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के ऊपर बनी हुई है.
मुंबई में दाम 54,352 रुपये प्रति दस ग्राम है. चांदी के दाम 67,848 रुपये प्रति किलोग्राम है.
कोलकाता में सोने के दाम 55,250 रुपये प्रति दस ग्राम है. चांदी के दाम 68,600 रुपये प्रति किलोग्राम है.
चांदी के दामों में 332 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है. एक किलोग्राम चांदी के नए दाम 70,048 रुपये प्रति किलोग्राम है.
क्यों सस्ता हुआ सोना- HDFC सिक्योरिटी के एनालिस्ट का कहना है कि अमेरिका डॉलर में आई तेजी की वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दाम गिरे है.
कॉमैक्स पर सोने का भाव 1,807 डॉलर प्रति औंस है. वहीं, चांदी के दाम 23.93 डॉलर प्रति औंस है.
अब आगे क्या- मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वीपी नवनीत दमानी का कहना है कि अमेरिका में पेंडिंग होम सेल्स के आंकड़ों पर बाजार की नज़रें है.