SUMMARY
Gold Rate Today : सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में भाव 500 रुपये से ज्यादा गिर गए है.
गुरुवार के सत्र में घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली सर्रफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमतें गिरकर 56,082 रुपये पर आ गई है.
दिल्ली में अब 99.9 फीसदी वाले 10 ग्राम सोने के दाम 56,187 रुपये से गिरकर 56,082 रुपये पर आ गए है. इस दौरान कीमतों में 105 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है.
वहीं, चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है. एक किलोग्राम चांदी का भाव गिरकर 68,754 रुपये पर आ गए है.
चांदी का भाव 572 रुपये सस्ती होकर 68,754 रुपये पर आ गया है. एक दिन पहले चांदी का भाव 69,326 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव 1,883 डॉलर प्रति औंस है. वहीं, चांदी का भाव 23.67 डॉलर प्रति औंस है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल के सीनियर वीपी कमोडिटी नवनीत दमानी का कहना है कि अमेरिका के महंगाई आंकड़ों का बाजार को इंतजार है. उसी के बाद सोने की दशा और दिशा तय होगी.