SUMMARY
Gold price fell : सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है. मंगलवार को चांदी का भाव 833 रुपये तक गिर गए. वहीं, सोने के दाम 105 रुपये तक लुढ़क गए है.
न्यूज एजेंसी पटीआई के मुताबिक, दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने के दाम 105 रुपये गिरकर 56,160 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए है. वहीं, ठीक एक दिन पहले दाम 56,265 रुपये प्रति किलोग्राम थे.
चांदी का भाव 833 रुपये प्रति किलोग्राम गिरकर 68,725 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए है.
विदेशी बाजारों में भाव 1,872 डॉलर प्रति औंस है. चांदी का भाव 23.47 डॉलर प्रति औंस है.
क्यों गिर दाम- मोतीलाल ओसवाल के कमोडिटी रिसर्च (वीपी) नवनीत दमानी का कहना है कि विदेशी बाजारों में भाव 8 महीने की ऊंचाई पर है. हालांकि, घरेलू बाजार में कीमतों में नरमी रुपये में आई मज़बूती की वजह से है. हालांकि, छोटी अवधी में सोने की कीमतों में तेजी बनी रह सकती है.
सोने की कीमतों में और कितनी तेजी आएगी- केडिया कमोडिटी के अजय केडिया ने बताया की फिलहाल कई फैक्टर्स की वजह से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि, तकनीकी रूप से देखें तो फिलहाल सोने की कीमतों में बहुत बड़ी तेजी की संभावना नहीं है. चार्ट्स पर ये ओवरबॉट जोन में है. ये भाव अधिकतम 1,900 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है. 1,810 डॉलर पर सोने को एक सपोर्ट मिलते दिखाई दे रहा है.