SUMMARY
Gold Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट आई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कीमतों में अगले कुछ दिन गिरावट का दौर जारी रह सकता है.
गुरुवार को सोने की कीमतों में सबसे बड़ी गिरावट आई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमतें 420 रुपये गिरकर 54,554 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई है. वहीं, एक दिन पहले यानी बुधवार को दाम 54,974 रुपये प्रति दस ग्राम थे.
चांदी का भाव- गुरुवार को एक किलोग्राम चांदी का भाव 869 रुपये गिरकर 68,254 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है.
विदेशी बाजारों में सोने के दाम गिरकर 1788 डॉलर प्रति औंस पर आ गए है. चांदी का भाव गिरकर 23.14 डॉलर प्रति औंस आ गए है.
HDFC सिक्योरिटी के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व अगले साल भी ब्याज दरें बढ़ा सकता है. इसी का असर कीमतों पर पड़ा है.