SUMMARY
Gold Rate today : शुक्रवार को सोने की कीमतों में इस हफ्ते की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 10 ग्राम के दाम 372 रुपये तक गिर गए हैं.
HDFC सिक्योरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को सोने की कीमतों में 372 रुपये की गिरावट आई है. दिल्ली में 10 ग्राम के दाम 55,225 रुपये से गिरकर 54,853 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए है.
चांदी के दामों में 15 रुपये की मामूली तेजी आई है. एक किलोग्राम के दाम 69,258 रुपये से बढ़कर 69,273 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए.
विदेशी बाजारों में दाम गिरकर 1800 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गए है. कॉमैक्स पर भाव 1797 डॉलर प्रति औंस है. वहीं, चांदी के दाम 23.74 डॉलर प्रति औंस है.
HDFC सिक्योरिटी के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि अमेरिका में तीसरी तिमाही जीडीपी आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे हैं. अमेरिका के अच्छे आंकड़ों के बाद डॉलर में मजबूती आई. इसके बाद सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई.